छौड़ाही में डीजी शोभा अहोतकर का किया गया पुतला दहन।

बेगूसराय। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव और डीजी शोभा अहोतकर के बीच चल रहे विवाद को लेकर बिहार की सियासत गर्म है. डीजी शोभा अहोतकर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से आमलोगों के बीच भारी नाराजगी देखी जा रही है. गुरुवार को छौड़ाही प्रखंड के दौलतपुर- मालीपुर मुख्य पथ पर अंबेडकर चौक के निकट डीजी शोभा अहोतकर का दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया. तथा आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के समर्थन में जमकर नारेबाजी की और डीजी शोभा अहोतकर मुर्दाबाद के नारे भी लगायें. इसकी जानकारी देते हुए लेट्स इंस्पायर बिहार, छौड़ाही के सदस्य दानिश आलम ने बताया कि बिहार की स्मिता को ठेस पहुंचाने वाली डीजी को अविलंब बर्खास्त करने की मांग की और कहा कि एक अच्छे आईपीएस अधिकारी की बेइज्जती बिहार के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. विकास वैभव एक ईमानदार आईपीएस अधिकारी हैं और राज्य के युवाओं को प्रेरित करने का काम करते हैं.सच्चे और ईमानदार लोगों के साथ अगर इस तरह का दुर्व्यवहार किया जाएगा तो युवा इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. हमेशा इन्होंने अपनी ड्यूटी के साथ-साथ बिहार के युवाओं को भी प्रेरित करने की मुहीम चलायी, शायद यहीं अनपच हो गया.एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के साथ गाली गलौज करना कहीं से भी सही नहीं है और बिहार के युवा इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं कर पायेगा. मौके पर लोजपा प्रखंड अध्यक्ष कैलाश पासवान, लोजपा जिला सचिव अरुण सिंह, लोजपा नेता दिनेश पासवान, सुधीर सिंह, जदयू नेता शाकिब आलम, शाहपुर सरपंच मिस्वाह उद्दीन, राजद के अहमद हुसैन, अमजद आलम समेत कई पार्टी और संगठन के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.