बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिला से फिर एक बड़ी खबर मिली है, जहां बुधवार की देर रात एक शगुन तिलक से वापसी घर लौट रहे चार चक्के की गाड़ी से 5 लोग गाड़ी में सबार थे। इसमें से तीन लोगों की दर्दनाक मौत खगड़िया जिला क्षेत्र के सड़क के बगल में एक पानी भरे गड्ढे में गाड़ी के पलट जाने से हो गई। बताया जाता है कि एक गाड़ी पर सवार होकर मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव से पांच युवक सवार होकर एक बेटी के शगुन तिलक में खगड़िया जिला में गए थे, जहां पर खाना खाने के बाद बेगूसराय वापस घर लौटने के क्रम में गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के बगल में एक पानी भरे गड्ढे में जाकर पलट गई, जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई। गाड़ी में सबार दो लोगों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर गाड़ी से बाहर कूदकर अपना जान बचाया। मृतकों में सिंघौल ओपी क्षेत्र के विनोदपुर पंचायत के लोदीडीह गांव निवासी सुखदेव सिंह का 34 वर्षीय पुत्र अन्नु कुमार सिंह, दूसरा उसी गांव के गया पाठक का 38 वर्षीय पुत्र दीपक पाठक एवं तीसरा लोहिया नगर ओपी क्षेत्र का 40 वर्षीय संतोष पांडेय का नाम शामिल है। बुधवार की देर रात्रि में गाड़ी दुर्घटना होने के बाद तीनों युवक को उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी हॉस्पिटल ग्लोकल में लाया, जहां चिकित्सकों ने देखने के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद पुलिस ने तीनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भेज दिया। जहां गुरुवार की सुबह होते ही इस घटना की जानकारी जिलेभर में जंगल में आग की तरह फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही तीनों मृतकों के परिजनो में कोहराम मचा हुआ है। इसके पहले पांच दिन पहले बीते शनिवार की देर रात में एक सड़क हादसे में बेगूसराय के तीन युवकों की मौत कटिहार जिला में हो गई थी।