बेगूसराय: एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में, खूब गूंजे देशभक्ति के तराने

बेगूसराय। शहीद सैनिकों की विधवाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याणनार्थ और सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष के लिए धन संग्रह के लिये एक शाम, शहीदों के नाम कार्यक्रम में देर रात्रि तक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन दिनकर कला भवन में एसपी योगेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। एसपी ने वीर शहीदों को सैल्यूट करते हुए नमन किया. और कहा कि आज उन्हीं वीर सपूतों की कुर्बानी के बदोलत हमें आजादी मिली और चैन की नींद में रात को हम सोते हैं। इस दौरान पटना से आए संगीत के कलाकारों में पूर्णिमा कुमारी, अशोक कुमार और ब्रजेश कुमार ने अपने देशभक्ति गीतों की खूबसूरत प्रस्तुति दी और खूब लोगों से तालियां बटोरी। इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे शशि सिन्हा ने अपनी लतीफा सुनाते हुए कहा- अधिकार मिलते नहीं लिए जाते हैं, आजाद हैं फिर भी गुलामी किए जाते हैं। देशभक्ति गीतों में मेरा रंग दे बसंती चोला---- बने चाहे दुश्मन, जमाना हमारा सलामत रहे यह दोस्ताना हमारा, नफरत की दुनिया को छोड़कर प्यार की दुनिया में खुश रहना मेरे यार--    कब आओगे, कब आओगे देर ना हो जाए कहीं देर ना हो जाए---- आदि खूबसूरत मधुर आवाजों में गीतो को गाकर तीनों कलाकारों ने देर रात्रि तक लोगों को खूब मनोरंजन कराया। इस दौरान देशभक्ति के कई गीतों की प्रस्तुति दी, जिसे सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग टाउन हॉल में जमे रहे। इस कार्यक्रम का आयोजक सदर एसडीएम रामानुज प्रसाद सिंह थे। इस मौके पर हेड क्वार्टर डीएसपी निशीत प्रिया, सदर एसडीपीओ अमित कुमार, डीटीओ राजेश कुमार सिंह, एसडीसी सुनंदा कुमारी, प्रभाकर कुमार, एसएनएनआर चमचा कॉलेज के प्राचार्य प्रो अशोक कुमार सिंह अमर, विकास कुमार के अलावे सदर एसडीएम कार्यालय के गर्मियों में वरीय लिपिक अनिल कुमार, नाजिर दीप्ति कुमारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी प्रकाश रंजन, रूपेश कुमार, सदर बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह समेत अनेक लोग मौजूद थे।