खोदावंदपुर/बेगूसराय। वार्षिक जांच परीक्षा के उपरांत दसवीं के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गयी. विजन क्लासेज बरियारपुर पूर्वी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी जानकारी शिक्षण संस्थान के निदेशक मधु राज ने दी. उन्होंने बताया कि दशम वर्ग के छात्र छात्राओं का वार्षिक जांच परीक्षा ली गयी, जिसमें राजनंदनी कुमारी ने 422 अंक लाकर प्रथम स्थान हासिल की, जबकि नीरज कुमार 409 अंक लाकर द्वितीय, राजकुमार 407 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान एवं सुमन कुमारी 336 अंक लाकर चौथा स्थान तथा रजनीश कुमार ने 302 अंक प्राप्त कर पांचवें स्थान पर सफलता पायी. शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर राजेश राज ने बताया की दस जनवरी को वार्षिक जांच परीक्षा में कुल 22 छात्र छात्राओं ने भाग लिया. और परीक्षा के उपरांत सभी सफल छात्र-छात्राओं के बीच कप, शिल्ड, मेडल, डायरी, कलम एवं अंक प्रमाण- पत्र से सम्मानित कर उन्हें विदाई दी गयी. उन्होंने बताया कि सभी छात्र छात्राओं को आगामी 14 फरवरी से आयोजित होनेवाले मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में बेहतर अंक के साथ सफल हो, यही शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. मौके पर संस्थान के परीक्षा नियंत्रक अंशु कुमार के अलावे अन्य छात्र छात्राएं भी मौजूद थे.