बेगूसराय। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 16 फरवरी को जिले में प्रस्तावित कार्यक्रम में जगह का फेरबदल जिला प्रशासन के द्वारा किया गया है। अब बछवाड़ा प्रखंड में सीएम नीतीश कुमार का कार्यक्रम नहीं होगा। अब नया जगह सदर प्रखंड बेगूसराय के चिलमिल पंचायत का सीएम भ्रमण करने के बाद जिला समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभागार भवन जिले के अधिकारियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक करेंगे। ऐसा इसलिए जगह को जिला प्रशासन ने फेरबदल किया है,क्योंकि बछवाड़ा प्रखंड से बेगूसराय कारगिल विजय भवन पहुंचने में सीएम को कम से कम बाय रोड 30 मिनट का समय लगता। उसी दिन सीएम नीतीश कुमार को पटना में भी समीक्षात्मक बैठक अधिकारी के साथ करेंगे। इसलिए समय को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा जगह को चेंज कर दिया गया। इसकी जानकारी डीएम रोशन कुशवाहा ने दी है.