खोदावंदपुर/बेगूसराय। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रखंड संसाधन केंद्र खोदावन्दपुर में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय निपुन टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय, डायट के प्रतिनिधि राजू कुमार, लेखापाल विनोद कुमार एवं शिक्षक बन्धु महतो ने संयुक्त रुप से किया. इस कार्यक्रम में चयनित विभिन्न विद्यालयों के वर्ग प्रथम से पंचम वर्ग तक के शिक्षकों ने भाग लिया. कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. आयोजित टीएलएम मेला में हिन्दी विषय में उत्क्रमित मध्य विद्यालय योगीडीह के शिक्षक मोतीलाल हेम्ब्रम प्रथम स्थान पर रहे. जबकि प्राथमिक विद्यालय साह टोल मसुराज की शिक्षिका विभा कुमारी को द्वितीय स्थान मिला.गणित विषय में प्राथमिक विद्यालय सिरसी पश्चिमी भाग के शिक्षक कुमार आलोक को प्रथम स्थान मिला, जबकि इस विषय में प्राथमिक विद्यालय साह टोल मसुराज की शिक्षिका रंभा कुमारी ने द्वितीय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया के शिक्षक नाफे कोनैन को तृतीय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर की शिक्षिका सोनी कुमारी को चतुर्थ एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिर्जापुर की शिक्षिका नंदनी कुमारी को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ.वहीं अंग्रेजी विषय में प्राथमिक विद्यालय मसुराज की शिक्षिका विभा कुमारी को प्रथम एवं प्राथमिक विद्यालय पासवान टोल मलमल्ला के शिक्षक राजीव कुमार को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. पर्यावरण विषय में उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया के प्रधान मोहम्मद अब्दुल्लाह को प्रथम स्थान मिला. इस कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के 14 विद्यालयों के शिक्षक प्रतिनिधियों ने भाग लिया.बीईओ ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर बीईओ ने कहा कि टीएलएम प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले सभी प्रतिभागियों ने सीमीत संसाधन में बेहतर कार्य किया है. प्रतिभागियों द्वारा किया गया यह प्रयास काबिलेतारीफ है. प्रखंड स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए नामित किया जा रहा है. आशा है ये प्रतिभागी जिला स्तर पर भी खोदावन्दपुर का नाम रौशन करेगें.