खोदावंदपुर: पंचायत स्तर पर सामाजिक अंकेक्षण का कार्य संपन्न, तीन मार्च को होगा योजनाओं का सत्यापन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। पंचायत स्तर पर सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा किये गये कार्य का समापन हो चुका है. आगामी तीन मार्च को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में जनसुनवाई होगी. जिसमें योजनाओं का सत्यापन किया जायेगा.मिली जानकारी के अनुसार अंकेक्षण दल में शामिल मनीष कुमार गुप्ता, राहुल कुमार, संतोष कुमार झा, मुकेश यादव, सबनम कुमारी, रिंकी देवी, मीरा देवी के द्वारा खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2022-23 में मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्य  सुरक्षा योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं हर घर नल का जल योजना का सत्यापन किया गया.