खोदावंदपुर/बेगूसराय। फफौत पंचायत के चकवा गांव की रेखा कुमारी और समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत आलमपुर निवासी राकेश कुमार के वैवाहिक कार्यक्रम के बाद एन्वाइरन्मेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर, पर्यावरण सांसद व ऑक्सीजन मैन के नाम से चर्चित राजेश कुमार सुमन की उपस्थिति में सोमवार को हरित उपहार के रूप में कटहल का पौधा भेंटकर उनके उज्जवल वैवाहिक जीवन की हरित शुभकामनाएं दिया. पौधा भेंट करने के पश्चात ऑक्सीजन मैन ने वर-वधू से पौधरोपण कर गृहस्थ जीवन की शुरुआत करने के लिए आग्रह किया. वर-वधू ने ऑक्सीजन मैन के उपस्थिति में परिवारजनों के सहयोग से कटहल का पौधरोपण करने के बाद 8 फेरा लेकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर गृहस्थ जीवन का शुरुआत किया. इस दौरान ऑक्सीजन मैन राजेश सुमन ने उपस्थित परिवारजनों को संबोधित करते हुए कहा कि शुद्ध प्राणवायु के लिए पर्यावरण संरक्षण करना हम सभी का मौलिक कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि शादी से पूर्व बेटी के फलदान कार्यक्रम में पांच प्रकार के फल भेंट करने के साथ-साथ पांच प्रकार के फलदार पौधा देने के लिए आग्रह किया. अभी हम लोग फलदान कार्यक्रम में पांच प्रकार का फल भेंट करते हैं, जो फल हमारी बेटी को नसीब नहीं हो पाता है. वह फल हमारा होने वाला दमाद, उनके मां- बहन और परिवार के लोग खाकर खत्म कर देते हैं. अगर हम फलदान कार्यक्रम में पांच प्रकार का फलदार पौधा देने की परंपरा बनाते हैं और उसे सुरक्षित स्थान पर रोपण करवा देते हैं तो आने वाले पांच सालों में उस पेड़ से फल फलेगा तो हमारी बेटी, दमाद, नाती और नतनी सभी लोग एक साथ बैठकर फल खाएंगे, हो सकता है जब बेटी के माता-पिता वहां जाएंगे तो वह भी उस पेड़ का फल खाएंगे और साथ ही साथ हमारा पर्यावरण संरक्षण भी होगा. उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए अपने गांव समाज में लोगों को जागरूक करने की बात कहीं.