खोदावंदपुर: भाग रहे शराब धंधेबाजों को दबोचने में एक पुलिस जवान जख्मी, मौके से बोलेरो पर लदी 32 कार्टून विदेशी शराब किया जब्त* *20 फरवरी को रात्री गश्ती के दौरान पुलिस को मिली सफलता, घटना फफौत पंचायत के चकवा बहियार की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार को रात्रि गश्ती के दौरान खोदावन्दपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. फफौत पंचायत के चकवा बहियार में बोलेरो पर लदी 32 कार्टून विदेशी शराब पुलिस ने जब्त कर लिया और मौके से भाग रहे एक शराब धंधेबाज को धर दबोचा, हलांकि पुलिस को देखते ही कई शराब धंधेबाज भागने में सफल रहे. गिरफ्तार किये गये शराब धंधेबाज की पहचान छौड़ाही ओपी क्षेत्र के पताही गांव निवासी लाल बहादुर यादव के 33 वर्षीय पुत्र जीतेश कुमार यादव के रुप में की गयी. जबकि शराब धंधेबाजों को दबोचने में जख्मी हुआ सुनील कुमार सिंह खोदावन्दपुर थाना में डीएपी का जवान है. घटना की सूचना पाकर मंगलवार को खोदावन्दपुर थाना पहुंचे एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 20 फरवरी की रात्रि गश्ती के दौरान स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाहर से शराब की बड़ी खेप आयी है. इस सूचना पर चकवा बहियार में छापेमारी करने गयी पुलिस को यह सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि शराब धंधेबाजों के विरुद्ध आगे भी छापेमारी जारी रहेगी. शराब धंधेबाजों को किसी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि दबोचे गये एक शराब धंधेबाज समेत अन्य अज्ञात धंधेबाजों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है तथा अन्य धंधेबाजों की खोजबीन की जा रही है.