खोदावन्दपुर: किशोर किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक

खोदावंदपुर/बेगूसराय। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की मुहिम चलायी गयी.इस कड़ी में गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय सागीडीह के वर्ग 6 से 8 तक के किशोर किशोरियों को जागरूक किया गया. खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुस्तफा, दीपक कुमार, फार्मासिस्ट पी एम डब्ल्यू विनय कुमार ने किशोर किशोरियों में होने वाले शारीरिक व मानसिक परिवर्तन की जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन बच्चों को अपने भोजन में हरी सब्जियां, पत्तेदार साग व मौसमी फल लेने की सलाह दी.इसके अलावे एनीमिया से बचाव के लिए किशोर किशोरियों को नियमित रूप से आयरन फोलिक एसिड टेबलेट व विप्स की गोली लेने की सलाह दी. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रधान गोपाल सिंह, शिक्षक योगेंद्र कुमार, सुधीर कुमार, अबरार हसन, राजीव कुमार आदि ने भी बच्चों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी.