बेगूसराय। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हरदिया गांव के समीप बुधवार की शाम मुख्य पथ एस एच 55 पर हाइवा ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। एक बाइक पर सवार होकर दो युवक जा रहा था, इसी दौरान हाइबा ट्रक ने उसे भीषण टक्कर मार दिया, जिससे एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गया। जबकि दूसरे युवक की मौत सदर अस्पताल बेगूसराय में इलाज के दौरान हो गई। दोनों युवकों की पहचान नहीं हो सकी है।मुफस्सिल थाने की पुलिस ने एक मृतक युवक के जेब से जो कागज मिला है, उसमें उमेश ठाकुर, पिता- श्री भगवान लाल ठाकुर, घर का पता- पावर हाउस रोड, नंबर- 4, राजेंद्र नगर लिखा हुआ है। पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल के एक रूम में रख दिया गया है तथा घटना की छानबीन में पुलिस जुट गई है। समाचार प्रेषण तक दोनों मृतक के शव की पहचान नहीं हो सकीं। ग्रामीणों ने घटना के बाद हाईवे ट्रक को खदेड़ कर पकड़ लिया और मुफस्सिल थाने की पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए एस एच 55 सड़क को भी जाम कर दिया था, लेकिन मुफस्सिल थाने की पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम को समाप्त करवा दिया।