खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड फेयर पाइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन खोदावन्दपुर के प्रखंड अध्यक्ष व फफौत पंचायत के तारा गांव निवासी राम गुलजार महतो के दिवंगत माता केसिया देवी के
श्राद्धकर्म के मौके पर उनके स्मृति ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर सह पर्यावरण सांसद राजेश कुमार सुमन द्वारा पर्यावरण आम का पौधा लगवाया गया. उन्होंने कहा कि किसी भी शुभ अवसर हो या फिर श्राद्धकर्म के मौके पर उनकी यादगारी में कम से कम एक- एक फलदार पौधा लगाना जरुरी बताया. तथा कहा कि पौधा लगाना ही नहीं चाहिए उसे अपने बच्चों की तरह पालना भी चाहिए, क्योंकि मृतात्मा की शांति के लिए पिंड में पानी देने के साथ धधकती धरती माता की आत्मा को शांति के लिए पौधा लगाकर उसमें पानी देना जरूरी होता है. तभी श्राद्धकर्म सार्थक होता है.
ऑक्सीजन मैन ने कहा यज्ञ, जन्म, शुभ कार्य हो या फिर श्राद्धकर्म में लोगों को जो भी दान पुण्य करना है उसे करें, परंतु धरती मां को भी पौधरूपी दान समर्पित जरूर करें. इससे स्वयं के साथ साथ आने वाले पीढ़ी भी अपने पूर्वजों के नाम से याद रखेंगे. उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि किसी भी शुभकार्य व श्राद्धकर्म के मौके पर लोगों को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए. इस मौके पर स्मृतिशेष केसिया देवी के पुत्र भोला महतो, रामेश्वर महतो, मोगल महतो, मोहन कुमार, राम गुलजार महतो, अरुण कुमार समेत उनके परिजन मौजूद थे.
बताते चले कि विगत 13 फरवरी को क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजिक कार्यकर्ता व खोदावंदपुर डीलर संघ के अध्यक्ष की 85 वर्षीया माता केसिया देवी का निधन हो गया था. उनके श्राद्धकर्म के मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
श्रद्धांजलि सभा के दौरान लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, समाजसेवी पिंटू कुमार के अलावे कुशवाहा समाज के सभापति गोविंद कुमार, उप सभापति राजेन्द्र महतो, मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, राम पदार्थ महतो, शंभु कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक युगेश्वर महतो, समाजसेवी अजय कुमार, राकेश कुमार, रामनारायण महतो, दिनेश महतो, गोपाल कुमार, अवधेश कुमार समेत मलमल्ला, बिदुलिया, गढसाइल, सकरबासा, पातेलिया डेरा, कुम्भी डेरा, कुम्भी, मुसहरी, खोदावंदपुर, चकवा, मालपुर, चकयद्दु, फफौत, तारा, बारियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी समेत अन्य गांवों के टोले मुहल्ले के हजारों लोगों ने शिरकत किया. मौके पर मौजूद बुजुर्ग लोगों ने बताया कि खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में चार दशकों के बाद 23 फरवरी 2023 को तारा गांव में कुशवाहा समाज का महाभोज का आयोजन किया गया है. यह महाभोज युवा पीढी के लिये यादगार रहेगा. इस महाभोज से कुशवाहा समाज के अलावे अन्य लोग भी काफी प्रसन्न हैं और शोकाकुल परिजनों के प्रति आभार व्यक्त किया है.