खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार को संत शिरोमणि रविदास जयंती के मौके पर बैंड बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के सदर बाजार टोला स्थित वार्ड तीन से निकाली गयी, जो कलश शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल से गांव का भ्रमण करते हुए बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 से होते हुए तारा चौक से वापस लौट गयी और पछियारी टोला होते हुए बूढ़ीगंडक नदी के रामघाट पहुंची, जहां कलश यात्रा में शामिल 51 श्रद्धालुओं को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवाया गया. उसके बाद कलश यात्रियों ने बूढ़ीगंडक नदी के बांध के रास्ते से मिर्जापुर चौक, मुख्य पथ होते हुए महावीर चौक से मुहल्ला का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचकर संपन्न हो गया. इसकी जानकारी देते हुए आयोजक सुखदेव राम ने बताया कि संत शिरोमणि रविदास संघ समिति बरियारपुर पश्चिमी के तत्वाधान में यहां तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित की गयी है. उन्होंने बताया की यहां गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी संत शिरोमणि रविदास की 646वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें पांच फरवरी को रविदास की प्रतिमा स्थापित कर कलशयात्रा व पूजन किया गया तथा सात फरवरी को कलश के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. इस कार्यक्रम के आयोजन से क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. कलश शोभायात्रा में पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, उपसरपंच दिनेश चौधरी, वार्ड सदस्य ब्रजेश कुमार, चंद्रशेखर चौधरी, समाजसेवी रामजतन महतो, राजेश कुमार, गायक पप्पू राम, आयोजन समिति के सदस्य संजीत राम, रंजीत राम, अजीत राम, दीपक कुमार, पिन्टू राम सहित अनेक श्रद्धालु शामिल थे.