बेगूसराय। जिले में अपराधी बेलगाम बने हुए हैं। पुलिस के द्वारा लाख कोशिश करने के बावजूद भी अपराधी लोगों की हत्या करने से इधर बाज नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार की सुबह 9 बजे में अपराधियों ने फिर एक बार एक महिला की गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया.
मृतक महिला की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के बरबीघी गांव निवासी प्रशांत पोद्दार की 32 वर्षीया पत्नी मीना देवी के रूप में की गयी। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला अपने पति और बच्चों के साथ बाइक से अपने गाँव से बखरी के रास्ते गढपुरा जा रही थी। इसी दौरान अपराधियों ने बखरी- बगरस पथ पर जोकियाही पुल के पास उसके पति के बाइक को ओवरटेक कर आगे से बाइक को रोक लिया और जबरन उसकी पत्नी के हाथ से मोबाइल छीनने का प्रयास किया। इस दौरान उसकी पत्नी ने इसका विरोध किया, जिसके कारण अपराधियों ने गोली मारकर महिला की हत्या कर दी। महिला की हत्या होने के बाद आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गयी। और सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गया तथा मृतका के शव को सड़क पर रखकर पथ को जाम कर दिया।
इस घटना की सूचना पाकर बखरी थाना की पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कर सड़क जाम हटवाया, उसके बाद आवागमन सड़क पर सामान्य हुआ। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया और घटना की तफ्तीश में जुट गया। इधर घटना के बाद मृतक के पति प्रशांत पोद्दार और उनके बच्चों का रो-रोकर बुराहाल है।कहते हैं एसपी:-
बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अभी हर बिन्दुओं पर मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ हम स्पष्ट बता पायेगें।