बेगूसराय। सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को समाधान यात्रा के दौरान पटना से बेगूसराय पुलिस लाइन के मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचे, जहां डीएम रोशन कुशवाहा ने पुष्पगुच्छ देकर सीएम का स्वागत किया। उसके बाद सड़क मार्ग से सीएम सदर प्रखंड के चिलमिल पंचायत स्थित कंकौल गांव के कस्तूरबा बालिका विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे, जहां विद्यालय की छात्रा शिवानी और प्रीति ने उन्हें स्वागत गीत सुनाए, साथ ही विद्यालय की छात्रा आरती, सपना, दायरानी, नैना, शिवानी और निक्की ने बाल विवाह पर आधारित 2 मिनट के अंदर सीएम को एक नाटक भी दिखाई। सीएम नाटक देखकर गदगद हो गए। इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी शर्मिला राय, डीपीओ शिक्षा विभाग के मोहम्मद जमाल मुस्तफा, एसडीसी सुश्री सुनंदा कुमारी, विद्यालय की शिक्षिका में सोनी, जी पूर्णिमा, शालिनी व कंचन झा उपस्थित थी। कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण करने के बाद सीएम कंकौल उच्च माध्यमिक विद्यालय के नौवीं क्लास में गए और एक शिक्षक की भूमिका में आ गये। नौवीं कक्षा की एक छात्रा रूबी कुमारी से सीएम ने एसिटिक अम्ल का अनुसूत्र पूछा तो कक्षा की छात्रा ने सीएम को सही जवाब दी, साथ ही सीएम ने विद्यालय में पढ़ाई, प्रयोगशाला से संबंधित भी बातें छात्र छात्राओं से पूछा। इस मौके पर टीचर के रूप में 9वीं कक्षा में शिक्षिका सुनीता और गुंजन कुमारी उपस्थित थी। सीएम ने विद्यालय के प्रांगण में लगाए गए आधे दर्जन से अधिक स्टांलों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान बच्चों ने अपनी प्रतिभा का साझा उनसे किया। सीएम विज्ञान के छात्र छात्राओं से मिलकर काफी गदगद हो गए। इस मौके पर हर्रख स्कूल की प्रधानाध्यापिका मल्लिका कुमारी, साहेबपुरकमाल की तरन्नुम, प्रधानाध्यापिका विभा रानी, शिक्षक उमेश मिश्रा, शिक्षिका निशा लाल, उर्दू मध्य विद्यालय मटिहानी की शिक्षिका निधि कुमारी, शिक्षिका निर्मला कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, गौरी कुमारी, हीरा कुमारी, मनोज कुमार, हरि किशोर झा, कुंदन, नवीन, श्वेता चांदनी भी उपस्थित थे। विद्यालय का निरीक्षण करने के बाद सीएम नीतीश कुमार चिलमिल पंचायत के वार्ड नंबर 16 कंकौल गांव का भ्रमण कर हजारों ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान ग्रामीणों ने सीएम को देखते ही जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। वहीं महागठबंधन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी नारे लगाने के साथ बोला देश का प्रधानमंत्री कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो। यह सुनकर सीएम गदगद हो गए। उन्होंने बारीकी से आम लोगों की समस्याओं को सुना। सभी लोगों के शिकायत का पेपर भी लिया और उन्हें भरोसा दिया कि आपकी समस्या को जल्द हल करवाया दिया जाएगा। यह सुनकर आम पब्लिक काफी प्रफुल्लित हो गए। सीएम सदर प्रखंड परिसर पहुंचकर 20 करोड़ की लागत से बनने वाले आईटी भवन का शिलान्यास करने के बाद जिले के लगभग 4 दर्जन से अधिक विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया, उसके बाद लगभग सदर ब्लॉक परिसर में लगाए गए स्टॉल का गहन अवलोकन किया। उसके बाद सीएम सड़क मार्ग से कलेक्ट्रेट के विजय सभागार भवन में पहुंचे, जहां अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद सड़क मार्ग से पुलिस लाइन पहुंचकर, हेलीकॉप्टर से पटना के लिए रवाना हो गए। जिला प्रशासन ने सीएम के समाधान यात्रा कार्यक्रम को लेकर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था की थी। सड़क से परिन्दे भी पार नहीं कर पाए। सीएम के सकुशल पूर्वक पटना जाने के बाद डीएम रोशन कुशवाहा और एसपी योगेंद्र कुमार समेत अन्य आलाधिकारियों ने राहत की सांस ली।