खोदावंदपुर: नागाधाम में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर एवं सत्संग प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत नागाधाम में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर एवं सत्संग प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. स्वास्थ्य शिविर में बावासीर समेत अन्य प्रकार के बीमारियों का सफल इलाज, दवा एवं आवश्यक सलाह दी जायेगी. इसकी जानकारी नागाधाम के उपमहंत भवानी दास ने दी है. उन्होंने बताया कि 17 व 18 फरवरी को स्वास्थ्य शिविर एवं सत्संग प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उपमहंत ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर का संचालन बिहार के सुप्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉ सुरेन्द्र राय करेगें. उन्होंने बताया कि पटना में इनसे दिखाने के लिए महंगी फीस लगती है, लेकिन नागाधाम में श्रद्धावश दो दिनों का नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का कैंप लगाया जा रहा है. साथ ही 17 फरवरी को अपराह्न तीन बजे से पांच बजे तक एवं 18 फरवरी को शाम छह बजे से रातभर सत्संग प्रवचन नागाधाम के पूज्य गुरुदेव स्वामी धर्म दास जी महाराज एवं गीता के अच्छे जानकार डॉ सुरेन्द्र राय के द्वारा किया जायेगा. उन्होंने इस शिविर में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होकर इसका लाभ उठाने की अपील की.