खोदावंदपुर/बेगूसराय. खोदावंदपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता व फफौत पंचायत के तारा गांव निवासी राम कुमार महतो उर्फ सेठ जी का निधन शनिवार की शाम उनके पैतृक आवास पर हो गया. वे 85 वर्ष की उम्र में एक भरापूरा परिवार को छोड़कर स्वर्ग सिधार हो गये. वे सुनेयना कोल्ड स्टोरेज फतेहपुर, बीबीसी ईट उधोग तारा बरियारपुर एवं बीसीसी धर्मकांटा दौलतपुर के व्यवस्थापक राम जीवन महतो के पिता थे. मिली जानकारी के अनुसार स्व महतो लगभग एक माह से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की खबर सुनते ही दर्जनों सामाजिक, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के अलावे आमजनों में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके शवयात्रा में अंतिम दर्शन के लिये लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. उनके निधन पर प्रखंड प्रमुख संजू देवी, पंचायत की मुखिया उषा देवी, पंचायत समिति सदस्य मालती देवी, पूर्व प्रमुख उपेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, किरण देवी, पूर्व जिला पार्षद अरविन्द कुमार, समाजसेवी रवीन्द्र कुमार, अजीत कुमार, रामकृष्ण, जनार्दन महतो, राम नारायण महतो, डॉ जय जयराम महतो, नागेन्द्र कुमार, हरिवल्लभ प्रसाद, कपिलदेव महतो, दिनेश महतो, अवनीश कुमार, विपिन कुमार, मनीष कुमार छोटू, दीपक कुमार, मनोज कुमार, रामध्यान महतो समेत अनेक लोगों ने शोक व्यक्त की है. उनका दाह संस्कार रविवार को सिमरिया गंगा तट पर किया गया, जहां उनके जेष्ठ पुत्र राम दयाल महतो व कनिष्ठ पुत्र राम जीवन महतो ने संयुक्त रुप से मुखाग्नि दी.