बेगूसराय। बेगूसराय से दार्जिलिंग नई स्कॉर्पियो गाड़ी से घूमने जा रहे तीन दोस्तों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत रविवार की अहले सुबह हो गई. यह घटना कटिहार जिला के NH-31 कुसैला थाना क्षेत्र के कटरिया सिमरगाछ पुलिस कैंप के पास की घटना बताया जा रहा है. स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच हुए आमने- सामने की भीषण टक्कर में स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार तीनों दोस्त की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई.मृतकों में बेगूसराय नगर रतनपुर ओपी क्षेत्र के रतनपुर ड्योढ़ी निवासी स्व० अशोक कुमार सिंह के तीसरे पुत्र 30 वर्षीय सौरभ गौतम, दूसरा रमेश प्रसाद सिंह अधिवक्ता के इकलौते 27 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार उर्फ कुमार गौरव एवं तीसरा नगर निगम बेगूसराय के मुंगेरीगंज मोहल्ला वार्ड 33 निवासी अमिताभ पोद्दार के 28 वर्षीय पुत्र अभिनव उर्फ रिशु है. जो बेगूसराय आईसीआईसी बैंक शाखा में कार्यरत था, जबकि सौरभ गौतम आरटीएस पब्लिक स्कूल का संचालक था. वहीं रजनीश कुमार उर्फ कुमार गौरव दवा व्यवसाई है.
अनियंत्रित ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर-
बताया गया कि NH-31 कुरसैला थाना क्षेत्र के कटरिया सिमरगाछ पुलिस कैंप के पास स्कॉर्पियो के द्वारा ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित ट्रक ने स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसकी आवाज सुनकर पास के पुलिस कैंप में मौजूद सैकड़ों पुलिसकर्मी घटनास्थल पर दौड़कर आए, लेकिन तब तक स्कॉर्पियो में सवार तीनों दोस्त की दर्दनाक मौत हो चुकी थी. घटना के बाद ट्रक का चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. कुरसेला थाना के थानाध्यक्ष प्रह्लाद कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर कटिहार सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और मृतक के परिजनों को शव सौंप दिया.
नयी स्कॉर्पियो से दार्जिलिंग घूमने जा रहे थे तीनों दोस्त-
मृतक के परिजनों ने बताया कि शनिवार की बीती रात तीनो दोस्त बेगूसराय से नई स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार होकर दार्जिलिंग घूमने के लिए निकले थे. उन्होंने बताया कि एक माह पहले ही सौरव कुमार के द्वारा इस स्कार्पियो की खरीदी की गई थी. नई स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदने के उपलक्ष्य में तीनों दोस्त दार्जिलिंग घूमने जा रहे थे. परिजनों ने बताया कि मृतकों में रजनीश कुमार उर्फ कुमार गौरव शादीशुदा लड़का है. उन्हें 10 वर्ष का एक पुत्र और 6 वर्ष की एक पुत्री है, जबकि सौरभ गौतम और कुमार अभिनव शादीशुदा नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही तीनों दोस्त के परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है. कटिहार से रविवार की देर शाम जैसे ही तीनों दोस्त के मृतकों का शव बेगूसराय रतनपुर, मुंगेरीगंज मुहल्ला में पहुंचा, वैसे ही तीनों मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. आस-पास के सैकड़ों लोग तीनों को देखने के लिए घर पर जमा हो गए, जो भी महिला- पुरुष तीनों दोस्त के शव को देखने के लिए घर पर पहुंचते थे. वह अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रहे थे. तीनों जवान बेटे की सड़क दुर्घटना में हुए मौत की घटना से पूरे मोहल्ला में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.