खोदावंदपुर: अनियंत्रित बाइक की ठोकर से भैंस की हुई मौत, बाइक सवार दो युवक जख्मी *घटना बूढ़ीगंडक नदी के तटबंध पर मिर्जापुर गांव के समीप की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार को बूढ़ीगंडक नदी के तटबंध पर मिर्जापुर गांव के समीप अनियंत्रित बाइक की ठोकर से एक भैंस की मौत घटनास्थल पर ही हो गये, जबकि इस घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की घटनास्थल के समीप जुट गयी. जख्मी बाइक सवार युवकों पहचान समस्तीपुर जिला के हसनपुर बाजार स्थित वार्ड चार निवासी संतोष साह के पुत्र दीपक कुमार एवं इसी बाजार के वार्ड तीन निवासी अर्जुन सहनी के पुत्र छोटू कुमार सहनी के रुप में की गयी. घटना की सूचना मिलते ही पीटीए रंजीत कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों जख्मी बाइक सवार युवको को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया. जहां पीएचसी में जख्मी दोनों युवकों का इलाज किया रहा है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पैशन प्रो बाइक बीआर33एएच 2458 को भी अपने कब्जे में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बूढ़ीगंडक नदी के तटबंध पर भैंस चरा खा रही थी. तभी नरहन से बाड़ा की ओर तेज गति से जा रहे बाइक सवार ने भैंस में जबरदस्त ठोकर मार दिया, जिससे बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 09 निवासी स्वर्गीय शत्रुघ्न चौधरी के पुत्र ललटू चौधरी के भैंस की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.