खोदावंदपुर: घर में ताला बंद देख चोरों ने लाखों रुपये मूल्य की सामग्री किया गायब, घटना बरियारपुर पूर्वी पंचायत के सिरसी गांव की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। घर में ताला बंद देख अज्ञात चोरों ने लाखों मूल्य की सामग्री गायब कर दिया. गृह स्वामी के दिल्ली से शुक्रवार को घर पहुंचते ही मामले का पर्दाफाश हुआ. पीड़ित गृह स्वामी व बरियारपुर पूर्वी पंचायत के सिरसी गांव स्थित वार्ड चार निवासी मोहम्मद मोनिफ के पुत्र मोहम्मद शकील ने खोदावंदपुर पुलिस को चोरी के इस घटना की लिखित शिकायत किया है. पीड़ित गृह स्वामी ने पुलिस को बताया है कि वह रोजी रोटी कमाने के सिलसिले में सपरिवार दिल्ली में रहता है और वहां मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. उन्होंने बताया है कि वह अपने घर में तालाबंदी कर पिछले 25 नवम्बर को दिल्ली चला गया था, जब 10 फरवरी को दिल्ली से अपने घर वापस लौटा तो देखा कि उसके घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर घुसने पर पाया कि अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. घर के अंदर रखी बाइक बीआर33टी 4824, दो साइकिल, एक पानी का मोटर, दो गैस चूल्हा, दो गैस सिलेंडर, इन्वर्टर का बैटरी एवं सामान से भरा एक पेटी गायब है. पीड़ित गृह स्वामी ने अज्ञात चोरों पर चोरी कर सामग्री गायब कर देने का आरोप लगाया है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.