खोदावन्दपुर: टीईटी व एसटीईटी गोप गुट के शिक्षकों ने आंदोलन करने का फूंका बिगुल

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर टीईटी व एसटीईटी उतीर्ण गोप गुट के शिक्षकों ने अपने अधिकार की मांग करते हुए आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है. बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव स्थित संगठन के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को एक बैठक कर वक्ताओं ने कहा कि सरकार टी ई टी व एस टी ई टी उतीर्ण शिक्षकों के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रही है. इन शिक्षकों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है. सरकार व शिक्षा विभाग की इस उपेक्षानीति के विरुद्ध गोप गुट के शिक्षकगण चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. वहीं दूसरी ओर संघ के प्रखंड इकाई खोदावन्दपुर का पुनर्गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेतराही के शिक्षक सुन्देश कुमार को प्रखंड अध्यक्ष, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिदुलिया के शिक्षक अमित कुमार को प्रखंड सचिव बनाया गया. इसके अलावे राजीव कुमार व रामकुमार सिंह को प्रखंड उपाध्यक्ष, रवीन्द्र कुमार को कोषाध्यक्ष, धर्मेन्द्र कुमार को मीडिया प्रभारी एवं प्रशांत चन्द्र झा को संयोजक बनाया गया. मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र, प्रदेश प्रवक्ता राहुल विकास, जिला सचिव अभिनंदन कुमार, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश, छौड़ाही प्रखंड अध्यक्ष घनश्याम कुमार समेत अन्य मौजूद थे.