खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर क्षेत्र के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता व फफौत पंचायत के तारा गांव निवासी राम गुलजार महतो की मां केसिया देवी के श्राद्धकर्म के मौके पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं, पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने भाग लिया. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कुशवाहा समाज के उपसभापति राजेन्द्र महतो ने की, जबकि मंच संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक युगेश्वर महतो ने किया. श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व लोजपा नेता सुदर्शन सिंह ने कहा कि ऐसी मां ने पांचों पांडव पुत्र को जन्म दिया, जिन्होंने श्राद्ध कर्म के मौके पर कुशवाहा समाज महाभोज का आयोजन किया गया. जो इस समाज के लिए ऐतिहासिक रहेगा. वहीं स्थानीय विधायक व सतारूढ़ दल के सचेतक राजवंशी महतो ने कहा कि राम गुलजार महतो ने अपनी मां के श्राद्ध एवं शांतिभोज का जो इतिहास गढ़ा है, वह ना केवल खोदावन्दपुर बल्कि बेगूसराय जिले के लिए एक मिशाल है. इस मौके पर बेगूसराय कुशवाहा छात्रावास कमिटी के कोषाध्यक्ष शशिकांत मेहता ने कहा कि रामगुलजार महतो द्वारा अपनी माता जी की चिरस्थायी यादगार के लिए जिला मुख्यालय में निर्माणाधीन छात्रावास में एक सभागार के निर्माण में सीमेंट की आपूर्ति की सहमति जताई है. कार्यक्रम को लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, चेरिया बरियारपुर डीलर्स संघ के अध्यक्ष रामस्वार्थ राय, पूर्व प्रमुख मिथिलेश कुमार मिश्र, विधायक प्रतिनिधि विजय कुशवाहा, पूर्व मुखिया टिंकू राय, अनिल कुमार, जदयू नेता श्याम विहारी वर्मा, राजद नेता राम प्रकाश दास, जियाउर रहमान उर्फ सैफी, शिक्षाविद राम कृष्ण, माले नेता अवधेश कुमार, समाजसेवी सौदागर महतो आदि ने संबोधित किया और मृतात्मा के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया. कार्यक्रम में एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह, डीसीएलआर मनीष भारती, बीडीओ राघवेंद्र कुमार, सीओ अमरनाथ चौधरी, पूर्व जिला पार्षद अरविंद कुमार, मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, सागी पंचायत के मुखिया इरशाद आलम, दौलतपुर के मुखिया उमा कुमार चौधरी, पंसस विनोद सहनी, समाजसेवी तरुण कुमार रौशन, विनोद महतो, गोपाल महतो, योगेंद्र चौधरी, राकेश कुमार, अजीत कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे.