बेगूसराय। गुरुवार की देर रात्रि बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना गांव एन एच- 28 पर एक अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसका ईलाज के दौड़ान दोनों व्यक्ति की मौत हो गयी.मृतक दोनों व्यक्ति की पहचान समस्तीपुर जिला के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के शेरपुर ढेपरा गांव निवासी पप्पू राय के 19 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार एवं दूसरा व्यक्ति इसी गांव के 55 वर्षीय दामोदर राय के रुप में हुई है. रिश्ते में दोनों चाचा भतीजा लगते हैं. बछवाड़ा थाने की पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.और घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दिया. साथ ही बछवाड़ा थाने की पुलिस घटना के बाद मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.