बेगूसराय। सीएम नीतीश कुमार के प्रस्तावित 16 फरवरी को सदर प्रखंड क्षेत्र के चिलमिल पंचायत अंतर्गत कंकौल वार्ड 16 में समाधान यात्रा कार्यक्रम को लेकर मुंगेर कमिश्नर संजय कुमार सिंह ने सदर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुंगेर कमिश्नर व डीएम रोशन कुशवाहा के साथ सबसे पहले कंकौल स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय पहुंचकर जायजा लिया। उसके बाद कंकौल उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर एंव सदर प्रखंड परिसर के पूरे क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद कार्यक्रम स्थल पर कार्य योजनाओं के अनुरूप ससमय तैयारी पूर्ण करने को लेकर डीएम रोशन कुशवाहा को आश्वासन निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान डीएम रोशन कुशवाहा ने मुंगेर कमिश्नर को सीएम नीतीश कुमार के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर की जाने वाली तैयारियों के संबंध में विस्तार से उन्हें जानकारी दी। कमिश्नर ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था किए जाने वाले कार्य योजनाओं का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी, प्रदर्शनी से संबंधित लगाए जाने वाले स्टॉलों की तैयारी का भी घूमकर जायजा लिया। वहीं विभिन्न विभागों में सीएम के कर कमलों द्वारा चिन्हित लाभुकों को दिए जाने वाले लाभ, विभिन्न विभागों से संबंधित परियोजनाओं योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास से संबंधित कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार पूर्वक डीएम से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर डीएम रोशन कुशवाहा के अलावे डीडीसी सुशांत कुमार, सदर एसडीएम रामानुज प्रसाद सिंह, डीटीओ राजेश कुमार सिंह, एसडीसी सुश्री सुनंदा कुमारी, एडीएसएस भुवन कुमार, सदर बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह, मटिहानी विधायक राजकुमार, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव, जदयू नेता अमर, अरुण महतो, प्रखंड प्रमुख पल्लवी कुमारी, चिलमिल पंचायत के पैक्स अध्यक्ष जगदीश यादव समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे।