खोदावंदपुर/बेगूसराय। फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन खोदावन्दपुर के प्रखंड अध्यक्ष व क्षेत्र के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता फफौत पंचायत के तारा गांव निवासी राम गुलजार महतो का लगभग 86 वर्षीया माता केसिया देवी का निधन मंगलवार की अहले सुबह इलाज के दौरान बेगूसराय में हो गयी. उनके निधन की खबर सुनते ही सैकड़ों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के अलावे आमजनों में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके अंतिम दर्शन के लिये सैकड़ों लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ी. उनके निधन पर बिहार विधानसभा सतारूढ़ दल के सचेतक व स्थानीय विधायक राजवंशी महतो, प्रखंड प्रमुख संजू देवी, उपप्रमुख नरेश पासवान, मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, पंसस मिथलेश कुमार मिश्र, पैक्स अध्यक्ष संजीव प्रसाद पासवान, बाबू प्रसाद महतो, रामकुमार महतो, उमेश प्रसाद गुप्ता, डीलर्स संघ के सदस्य विवेक कुमार मंतोष, गया प्रसाद महतो, सुरेश कुमार, मोहम्मद नक्की अहमद, शशिभूषण प्रसाद, जदयू नेता श्याम बिहारी वर्मा, पूर्व जिला पार्षद अरविंद कुमार, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, समाजसेवी अजय कुमार, राम नारायण महतो, जागेश्वर राय, रामकृष्ण, दिनेश महतो, रवीन्द्र कुमार, अजीत कुमार, अवधेश कुमार, साविक नजरी समेत अनेक लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया. उनका अंतिम दाह संस्कार सिमरिया गंगा तट पर किया गया. मुखाग्नि कनिष्ठ पुत्र डाककर्मी अरुण कुमार ने दी. वे अपने पीछे पुत्र भोला महतो, रामपदारथ महतो, मोहन कुमार मंगलम्, राम गुलजार महतो, अरुण कुमार समेत एक भरापूरा परिवार को छोड़कर स्वर्ग सिधार गयी.