बेगूसराय। गढ़पुरा नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति के राष्ट्रीय महासचिव राजीव कुमार के 74 वर्षीय पिता जय शंकर प्रसाद सिंह का निधन हो गया. वो पिछले कई माह से लगातार बीमार चल रहे थे. उनके निधन होने के बाद उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दाह संस्कार करने के लिए पवित्र गंगा तट सिमरिया गंगा घाट पर लाया गया, जहां उनके एकलौते पुत्र जिले के एक प्रतिष्ठित समाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार ने उन्हें मुखाग्नि दी और वह पंचतत्व में विलीन हो गये. उनके निधन की खबर से जिले के समाजसेवी, राजनीतिक, शिक्षाविद, कविगण और उनके चाहनेवाले जिले के दर्जनो पत्रकार बंधुओं में भी शोक की लहर दौड़ गयी. पिताजी उनके एक धर्म परायण व्यक्ति थे, साथ ही अपने कबिया गांव के गरीब नि:सहाय लोगो के दु:ख और विपत्ति में हमेशा खडे़ रहते थे. वो एक भरा पूरा परिवार को छोड़कर स्वर्ग सिधार गये. उनके निधन की खबर मिलते ही जिले के वरिष्ठ पत्रकार नंदकिशोर सिंह ने अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है, उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार और उनके पूरे परिवार को इस दुख की घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना किया है कि उन्हें ईश्वर शक्ति प्रदान करें. उन्होंने कहा कि जीवन का एक ही चीज सत्य है, कि जो व्यक्ति जन्म लिया है उसकी मृत्यु भी निश्चित है. इसलिए सभी लोगों को एक दिन मरना तय है. पत्रकार श्री सिंह ने सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार को दु:ख की घड़ी में ढाढस दिया.