खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार को खोदावन्दपुर बीआरसी में क्षेत्र के प्राथमिक, मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय ने विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए फॉर्म भरवाने से संबंधित विस्तार से जानकारी सभी प्रधानाध्यापकों को दिया. साथ ही उपस्थित सभी एचएम को विद्यालय के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का निर्देश दिया. बैठक में नवोदय विद्यालय बेगूसराय के शिक्षक मुकेश कुमार सिन्हा, सुनील कुमार व एसीएम आयुष कुमार ने फॉर्म भरने के तौर तरीकों की जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को दिया. बैठक में लेखापाल विनोद कुमार, एमडीएम प्रभारी सुधा कुमारी, उत्क्रमित उर्दू उच्च माध्यमिक विद्यालय नुरुल्लाहपुर के प्रभारी एचएम पन्नालाल रजक, परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय मेघौल के प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश कुमार पूर्वे, प्रधानाध्यापक मधुसूदन पासवान, शिवशंकर कुमार, प्रभाकर नवीन, सुशील कुमार, शाहजहाँ आलम, मोहम्मद अब्दुल्लाह, ईशा कलीम, इन्द्रदेव कुमार, अब्दुल बारी, लक्ष्मी भारती, पूनम कुमारी, नीलम कुमारी के अलावे अन्य कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे.