बेगूसराय। इंटर बोर्ड की परीक्षा में तीसरे दिन प्रथम पाली में रसायन विज्ञान और द्वितीय पाली में भूगोल की परीक्षा में छात्र छात्राओं ने भाग लिया. दोनों पालियों में जिले के 34 परीक्षा केन्द्रों पर कदाचार के आरोप में एक भी परीक्षार्थी के निष्कासित होने की खबर नहीं है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रथम पाली की परीक्षा रसायन विज्ञान की परीक्षा में कुल 20,107 परीक्षार्थियों में से 19,924 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 183 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा भूगोल विषय में कुल 12,765 परीक्षार्थियों में से 12,608 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 157 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. डीईओ शर्मिला राय ने जिले के 34 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा होने का दावा शुक्रवार को की है.