खोदावंदपुर/बेगूसराय। गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन खोदावन्दपुर के सभागार में जदयू कार्यकर्ताओं ने बिहार लेलिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती धूमधाम से मनाया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जदयू नेता मनीष कुमार कुशवाहा ने कहा कि अमर शहीद जगदेव बाबू गरीब, शोषित, दलित व पीड़ित के हिमायती थे. वे समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिये आजीवन संघर्ष करते रहें. वहीं जदयू नेता तरुण कुमार रोशन ने कहा कि जगदेव बाबू का पूरा जीवन समाज के कमजोर वर्गों को जगाने में लगा रहा. गरीबों के प्रखर व बुलंद आवाज को हत्यारों ने सन 1974 में हमेशा के लिए मौत की निंद सूला दी, लेकिन उनके विचारधारा ने समाजिक न्याय के झंडा को बुलंद रखने के लिए सुबे में कई नेता अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. जगदेव बाबू के विचारधारा का देन है कि समाज के वंचित वर्ग के लोग भी अपने हक अधिकार के लिए जागरूक हुए हैं और जरुरत पड़ती है तो संघर्ष भी करते हैं. कार्यक्रम में जदयू नेता सुनील पटेल, चन्द्रशेखर महतो, डॉ चंदन साह, गोपाल गुप्ता, सुनील सहनी, हेमंत कुमार, इंतखाब आलम, रंजीत पासवान, संतोष कुमार, मोहम्मद एखलाक, प्रमोद कुमार साथी, प्रवीन्द्र कुमार राय, विनोद कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे. इस मौके पर जदयू कार्यकर्ताओं ने बिहार लेलिन अमर शहीद जगदेव बाबू के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.