बेगूसराय: पुलिस अवर निरीक्षक रूबी के जन्मदिन पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

बेगूसराय: पुलिस अवर निरीक्षक रूबी कुमारी अपने जन्मदिवस के अवसर पर देशवासियों को शुद्ध प्राणवायु के लिए पौधरोपण कर लोगों को प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया. पौधरोपण कार्यक्रम नेचर सफारी राजगीर के बेस कैंप में किया गया.पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान ऑक्सीजन मैन के नाम से चर्चित ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर सह पर्यावरण सांसद राजेश कुमार सुमन भी मौजूद थे. पौधरोपण के दौरान एसआई रूबी ने कहा कि देश के हर नागरिकों को अपने जन्मदिन पर पौधरोपण करने का संस्कार बनाना चाहिए, अगर जन्मदिन पर पौधरोपण का संस्कार बन जाता है तो उस पेड़ से हमेशा उन्हें शुद्ध प्राणवायु मिलता रहेगा, छाया भी प्राप्त होगा और फल भी मिलेगा.