बेगूसराय। जिले में चौथे दिन शनिवार को हुई इंटर बोर्ड की परीक्षा में दोनों पालियों में 408 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें.जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रथम पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई, इस परीक्षा में कुल 20,713 परीक्षार्थियों में से 20,522 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 191 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा इतिहास विषय की हुई. इसमें कुल 15,865 परीक्षार्थी में से 15,648 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 217 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जिला शिक्षा पदाधिकारी शर्मिला राय ने जिले के 34 परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा दोनों पालियों में होने का दावा की है.