बेगूसराय: 90 प्रतिशत आबादी को सत्ता में भागीदारी के लिए सभी वर्गों के समाज हो रहे एकजुट- विजेंद्र पप्पू, *महात्मा फुले समता परिषद बेगूसराय के सौजन्य से अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती समारोह आयोजित*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। महात्मा फुले समता परिषद बेगूसराय के सौजन्य से गुरुवार को सामुदायिक भवन बाघा परिसर में बिहार लेलिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. आयोजित समारोह की अध्यक्षता महात्मा फुले समता परिषद बेगूसराय के अध्यक्ष श्याम बिहारी वर्मा ने की. इस मौके पर महात्मा फुले समता परिषद के प्रदेश महासचिव सह डंडारी के पूर्व जिला पार्षद दिलीप कुमार ने कहा कि जगदेव बाबू बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपने कर्मों कर्तव्य के कारण ही आज सभी वर्गों के लोग भी उन्हें याद कर रहे हैं. जगदेव बाबू नहीं होते तो आज इस समारोह में हम नहीं दिखते.आज उन्हीं का आवाज बनकर आपके सामने आया हूं. उन्होंने कहा कि महात्मा फुले समता परिषद बिहार के संरक्षक व पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के निर्देश पर सभी जिला मुख्यालय में अमर शहीद जगदेव बाबू की जयंती मनायी जा रही है. उन्होंने कहा आज जगदेव बाबू के बताये रास्ते पर संकल्प लेने की जरूरत है. वहीं बेगूसराय प्रभारी विजेंद्र कुमार पप्पू ने कहा कि 90 प्रतिशत आबादी का जो शोषण था, उसी शोषण के खिलाफ संघर्ष था. इसी संघर्ष को उन्होंने शहादत का स्वीकार किया. उसी 90 प्रतिशत आबादी के लोगों को सत्ता में भागीदारी के लिए माननीय उपेंद्र कुशवाहा जी के नेतृत्व में सभी वर्गों एकजुट किया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि जगदेव बाबू के सपनों को साकार करने के लिए हमारे नेता संघर्ष कर रहे हैं. शोषित, पीड़ित, वंचित, दलित व पिछड़े वर्गों के लोगों को पंक्ति में लाने की जरूरत है. वहीं जिलाध्यक्ष श्याम बिहारी वर्मा ने कहा कि जगदेव बाबू की असली वारिस उपेंद्र कुशवाहा ही हैं, जो कि दलित शोषित, पिछड़ों वर्गों के लिए लगातार संघर्ष करते रहते हैं. उनके पद चिन्ह पर ही काम करते हैं. समारोह को खोदावंदपुर के पूर्व जिला पार्षद अरविन्द कुमार, तरुण कुमार रोशन, राजीव कुमार, प्रमोद कुमार, रामशोभा प्रकाश, रामनंदन महतो, कमली पासवान, पंकज कुमार, राम प्रवेश महतो, मोहम्मद सनाउल्लाह, मनीष कुमार, रामनरेश यादव, रामाशंकर दास, विजय कुमार सिंह, अरविंद कुमार, मिडिया प्रभारी विधान प्रियरंजन, नेत्री कविता देवी समेत अनेक लोगों ने संबोधित किया. वहीं आगत अतिथियों व कार्यकर्ताओं ने अमर शहीद जगदेव प्रसाद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. तथा उनके बताय रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर पूरे बेगूसराय जिला के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.