समस्तीपुर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, भारी मात्रा में हथियार के साथ सात तस्करों को किया गिरफ्तार

रोसड़ा/समस्तीपुर। पटना एवं कोलकाता एसटीएफ की टीम ने समस्तीपुर पुलिस के सहयोग से हसनपुर थाना क्षेत्र के गंगासागर पुल के समीप मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार के साथ सात तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. इसकी जानकारी समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने मंगलवार को हसनपुर थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोलकाता एवं पटना एसटीएफ की मदद से मामले का खुलासा हुआ है. एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान अभियुक्त राजेश कुमार के वेल्डिंग की दुकान से मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया, जिसमें सात हथियार तस्करों को अवैध अग्नियास्त्र एवं हथियार बनाने का उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया है. मौके पर एसडीपीओ भी मौजूद थे.