खोदावंदपुर: पारिवारिक कलह से तंग आकर एक अधेड़ ने आत्महत्या का किया प्रयास, फफौत पुल से बूढ़ीगंडक नदी में लगायी छलांग *स्थानीय मछुआरों ने नाव के सहारे बचायी अधेड़ की जान*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार को पारिवारिक कलह से तंग आकर एक अधेड़ ने फफौत पुल से बूढ़ीगंडक नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, परंतु नदी में मछली मार रहे स्थानीय मछुआरों ने उसकी जान बचा ली. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी. और इसकी सूचना हेल्थ मनेजर को दिया. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने एम्बुलेंस को फफौत पुल के समीप भेजकर बेहोशी हालत में अधेड़ को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर लाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख अधेड़ को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. आत्महत्या करने वाले अधेड़ की पहचान समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन रायपट्टी मुहल्ला निवासी रामनाथ राय के 55 वर्षीय पुत्र शंकर राय के रूप में की गयी. घटना के संदर्भ में स्थानीय मछुआरों ने बताया कि यह अधेड़ नरहन की ओर से पुल पर टहलता हुआ फफौत की तरफ आया. जब तक लोग कुछ समझ पाते, अचानक उसने फफौत पुल से बूढ़ीगंडक नदी के गहरे पानी में छलांग लगा दिया. पुल के नीचे नदी में नाव से मछली मार रहे मछुआरे सुनील पासवान एवं उनके अन्य साथियों ने उसकी जान बचा ली. इस घटना की सूचना मिलते ही अधेड़ के परिजनों का रो रोकर बुराहाल है.