खोदावंदपुर: नवाह महायज्ञ को लेकर गाजेबाजे के साथ निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा, मुसहरी गांव में सीताराम नाम नवाह महायज्ञ का हुआ आयोजन*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार को खोदावंदपुर पंचायत के मुसहरी गांव में सीताराम नाम नवाह महायज्ञ को लेकर गाजेबाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी, जो शोभायात्रा हनुमान मंदिर मुसहरी परिसर से गांव का भ्रमण करते हुए बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 से सीमान चौक, सर्कल चौक, तारा चौक से महना बांध, फफौत पुल होते हुए बूढ़ीगंडक नदी के नरहन घाट में पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवाया गया.उसके बाद शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ उसी रास्ते से होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची. इस कलश शोभायात्रा में 251 श्रद्धालुओं ने कलश उठाया. कलश शोभायात्रा में मुख्य यजमान राम कृष्ण शरण, अनिल कुमार वर्मा, राम नन्दन महतो, प्रो नरेश कुमार, अरुण महतो, हरेराम महतो, सीताराम महतो, प्रमोद महतो, युगेश्वर महतो, धर्मेन्द्र कुमार, कामेश्वर महतो, मनीष कुमार, नीतीश कुमार, सुनील कुमार समेत अनेक श्रद्धालु शामिल थे. नवाह महायज्ञ शुरू होने से पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया.बताते चलें कि श्री श्री 108 श्री सीताराम नाम नवाह महायज्ञ का आयोजन मुसहरी गांव में किया गया, जिसमें प्रथम दिन 21 फरवरी को रामचरितमानस प्रचार संघ बेगूसराय संत सम्मेलन किया गया. साथ ही 22 फरवरी को सुबह में गाजेबाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी.साथ ही 25 फरवरी को महात्माओं एवं संतों का भंडारा किया जायेगा तथा आगामी तीन मार्च को कलश विसर्जन के साथ नवाह महायज्ञ संपन्न हो जायेगा. इस कार्यक्रम के आयोजन से पूरे खोदावन्दपुर पंचायत वासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.