खोदावंदपुर/बेगूसराय। एन आई ओ एस प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन में कटौती किए जाने के विरोध में टी एस यू एन एस एस गोप गुट के दर्जनों शिक्षकों ने शनिवार को खोदावन्दपुर बीआरसी के समक्ष जमकर विरोध प्रदर्शन किया. संगठन से जुड़े शिक्षकों ने हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित कर विभागीय आदेश की प्रति को जलाकर अपना रोष जताया. इस मौके पर शिक्षकों ने सरकार विरोधी कई नारे भी लगाए. कार्यक्रम में संगठन के प्रखंड अध्यक्ष सुंदरेश कुमार, सचिव अमित कुमार, संयोजक प्रशांत चन्द्र झा, उपाध्यक्ष राजीव कुमार, कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार, नियोजित शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार समेत अनेक शिक्षकों ने भी अपनी बातें रखी.