खोदावंदपुर: ऑटो व बाइक के बीच हुई आमने-सामने की जोरदार टक्कर, एक महिला समेत तीन जख्मी *घटना एस एच 55 पर सीमान चौक के समीप की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार को बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर सीमान चौक के समीप ऑटो व बाइक के बीच आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी. इस घटना में एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी.और जख्मियों को इलाज के लिये स्थानीय नीजी क्लिनिक में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी बाइक चालक व एक महिला यात्री को बेहतर इलाज के लिये बेगूसराय रेफर कर दिया. जख्मी बाइक चालक की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कोरैय सुजानपुर निवासी कैलाशी पंडित का 22 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार एवं ऑटो से गंगा स्नान कर वापस लौट रहे यात्री दरभंगा जिला के बहेड़ा थाना अंतर्गत महवा टोल निवासी अग्रवाल दास के 50 वर्षीय पुत्र यशोदा देवी तथा उसी गांव के महथौर निवासी मुनचुन दास के 35 वर्षीय पुत्र फूल कुमार दास के रुप में की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार युवक खोदावन्दपुर बाजार की ओर तीव्र गति से जा रहे थे, तभी सिमरिया धाम से गंगा स्नान कर वापस लौट रहे ऑटो के बीच भिड़ंत हो गयी, जिससे ऑटो पर सवार दो यात्री एवं एक बाइक चालक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी बाइक चालक बरियारपुर पश्चिमी गांव में राजमिस्त्री का काम करता है, जो बाइक से नाश्ता करने के लिये खोदावन्दपुर बाजार जा रहे थे. तभी रास्ते में ही यह दुर्घटना हो गयी.वहीं घटना की सूचना मिलते ही पीटीए रामजी प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये और दुर्घटनाग्रस्त पल्सर बाइक बीआर09एएच 2469 व ऑटो बीआर07पीसी 0656 को अपने कब्जे में ले लिया.