बेगूसराय। शनिवार को भगवानपुर थाना क्षेत्र के दहिया गांव निवासी अर्जुन सदा की मौत होने के बाद उक्त गांव के सैकड़ों महिला व पुरुषों ने भगवानपुर चौक के पास मृतक के शव को सड़क पर रखकर भगवानपुर- समसा पथ को घंटों जाम कर दिया और 5 लाख रुपये नगद आर्थिक मुआवजा देने और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे। बताते चले कि गत गुरुवार को भगवानपुर दहिया गांव निवासी अर्जुन सदा को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। गोली लगने के बाद उक्त युवक को इलाज के लिए पहले बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी स्थिति को गंभीर देखकर चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां ईलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी। उसके बाद गुस्साए लोगों ने मृतक के शव को भगवानपुर चौक के समीप बीच सड़क पर रखने के बाद पहले भगवानपुर पीएचसी में घुसकर जमकर बवाल काटा और दमकल की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया और उसके बैनर को तोड़ डालें। उसके बाद आक्रोशित लोगों ने भगवानपुर थाना में घुस गए और जमकर पथराव किया तथा थाना में लगे गश्ती जीप की गाड़ी, बाइक और सीसीटीवी कैमरे के शीशे को तोड़ डाले और एक पुलिसकर्मी के साथ भी जमकर मारपीट किया। इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी योगेंद्र कुमार अपने कई थानों की पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क जाम को हटवाकर मामला को शांत कराया।
जरा इनकी सुनिए:-
एसपी योगेंद्र कुमार से पूछने पर बताया कि घटना की सूचना पाकर मैं स्वयं भगवानपुर थाना पहुंचा, जहां पर उपद्रवियों के द्वारा थाना में लगी गश्ती जीप की गाड़ी, बाइक और थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे के शीशे को तोड़ डाले थे। बगल में पीएचसी के बैनर को भी तोड़ दिए। एसपी ने बताया कि मृतक को कुछ मुवावजा की राशि पहले दिया गया था, लेकिन अधिक मुआवजे की राशि की मांग को लेकर सड़क जामकर उक्त सभी घटना को अंजाम दिया है। किसी भी व्यक्ति को कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है, थाना पर पथराव, तोड़फोड़ नहीं करना चाहिए था। अपराधियों की गिरफ्तारी करने में हमारी पुलिस लगी हुई है। अपराधी को पुलिस शीघ्र ही गिरफ्तार करेगी, लेकिन जिस प्रकार से तीन- चार उपद्रवियों ने मिलकर थाना और पीएचसी में उपद्रवी मचाया हैं। उनकी पहचान सीसीटीवी से पुलिस कर रही है। पहचान होने के बाद उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।