खोदावंदपुर में वितरहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा बिहार के महासचिव का हुआ आगमन, एमआरडी इण्टर कॉलेज मेघौल परिसर में प्रभारी प्राचार्य ने पुष्प माला व अंगवस्त्रम से किया स्वागत

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार को वितरहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा बिहार के महासचिव जयनारायण सिंह मधु का आगमन हुआ. इस मौके पर एमआरडी इण्टर कॉलेज मेघौल परिसर में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अशोक कुमार चौधरी ने महासचिव श्री सिंह मधु को पुष्प माला एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. इससे पूर्व महासचिव ने कॉलेज के भूमि, भवन समेत अन्य संसाधनों का निरीक्षण भी किया.निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्राचार्य एवं कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकेत्तर कर्मचारियों ने बोर्ड के द्वारा सत्र 2022-24 के लिए 25 बिंदुओं पर जांच उपरांत मांग किया और कहा कि कॉलेज में सभी संकाय को मिलाकर 120 सीट की मान्यता दी गयी है. इतने कम सीट बोर्ड के द्वारा देने पर गंभीर चिंता जाहिर किया तथा महासचिव के समक्ष अपनी समस्याओं को रखकर सीट वृद्धि एवं वर्क अनुबंध की मांग सरकार में रखने के लिए निवेदन किया. कॉलेज कर्मियों की आपात बैठक में महासचिव जय नारायण सिंह मधु ने बोर्ड के मानकों का पालन करते हुए सीट वृद्धि के लिए उपायों को बताया.इस मौके पर उनके साथ बेगूसराय के वित्तरहित संयुक्त संघ मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रो सुनील कुमार, संयोजक प्रो रामाज्ञा प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष प्रो संजय कुमार, एसएनआर कॉलेज के प्राचार्य प्रो अशोक कुमार अमर, पीडीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो रामनंदन प्रसाद सिंह, गढ़पुरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो पंकज कुमार, संजात कॉलेज के प्राचार्य प्रो अखिलेश कुमार चौरसिया, एमआरडी कॉलेज मेघौल के प्राचार्य प्रो अशोक कुमार चौधरी के साथ कॉलेज के तमाम शिक्षक एवं शिक्षकेतर व कर्मचारी मौजूद थे.