खोदावन्दपुर: सेवानिवृत्त शिक्षक के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार को मेघौल पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिदुलिया के प्रधानाध्यापक शत्रुघ्न पूर्वे के अवकाश ग्रहण करने के बाद उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया.आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक राम कुमार दास ने किया.आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार की ओर से फूल मालाओं एवं अंग-वस्त्रम भेंट कर किया गया. इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते, उनकी कृति हमेशा बनी रहती है. शिक्षक समाज के दर्पण होते हैं, और वह बच्चों के भविष्य का निर्माता होते हैं.उन्होंने सेवानिवृत्त होने वाले प्रधानाध्यापक शत्रुघ्न पूर्वे के क्रियाकलापों की प्रशंसा करते हुए अन्य शिक्षकों को भी उनके रास्ते पर चलने की बात कहीं. मौके पर लेखापाल विनोद कुमार, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राम नारायण दास, वार्ड सदस्य चंदन साह, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सीता देवी, सचिव सिंधु देवी, शिक्षक अमित कुमार, कृष्णानंद कुमार, जी पूर्णिमा, शुभलक्ष्मी, कमला कुमारी, बबीता कुमारी, निर्मला, ग्रामीण प्रदीप मिश्र, युगल पासवान, उमाशंकर महतो, सत्तो महतो, चंद्रदेव सहनी, गंगा प्रसाद महतो, मुरारी मिश्र, पप्पू ठाकुर, अमरजीत महतो सहित अनेक लोगों ने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक शत्रुघ्न पूर्वे के कार्यकालों की काफी प्रशंसा की.