मुख्यमंत्री कल आएंगे बेगूसराय, समाधान यात्रा को लेकर जिला प्रसाशन ने की तैयारी पूरी, सीएम के लिए दुल्हन की तरह सजधज कर तैयार है सदर प्रखंड कार्यालय *डीएम व एसपी ने सीएम के आगमन को लेकर किया सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था*

बेगूसराय। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत गुरुवार को प्रातः 11:10 बजे दिन में सदर प्रखंड के चिलमिल पंचायत के कंकौल गांव में कस्तूरबा बालिका विद्यालय में पहुंचेंगे। इसको लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। डीएम रोशन कुशवाह ने बताया कि समाधान यात्रा को लेकर सीएम चिलमिल के वार्ड 16 में परिभ्रमण करने के क्रम में ब्लॉक परिसर प्रांगण में आईटी भवन का शिलान्यास करेगें, उसके बाद जिले के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके बाद एक दर्जन से अधिक लगाए गए ब्लॉक परिसर में स्टॉलों का निरीक्षण बारीकी से करने के बाद ब्लॉक स्थिति किसान ई भवन में जीविका की दीदियो के साथ संवाद भी करेंगे।उसके बाद सीएम सड़क मार्ग से सीधे कलेक्ट्रेट भवन के कारगिल विजय सभा भवन में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा करने के बाद दोपहर 1 बजे हेलीकॉप्टर से पटना के लिए प्रस्थान पुलिस लाइन से कर जाएंगे।
एसपी बोले-
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में एक दर्जन डीएसपी रैंक के अधिकारी को तैनाती की गई है, साथ ही इंस्पेक्टर और पुलिस बल की भी तैनाती सुरक्षा व्यवस्था में किया गया है। सीएम के आगमन से लेकर उनके रहने तक शहर में ट्रैफिक व्यवस्था थोड़ा व्यस्त रहेगा। उसके बाद उनके जाते ही  ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य हो जाएगी, उनके आगमन को लेकर सभी स्थानों पर हमारे पुलिस बल के जवान शहर में चौकस रहेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ में कौन-कौन मंत्री आएंगे बेगूसराय-
मिली जानकारी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ में बिहार सरकार के वित्त वाणिज्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा, विधि मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शमीम अहमद के अलावे बिहार सरकार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक राज विंद सिंह भट्टी के अलावे सरकार के कई अन्य विभाग के सचिव भी उनके साथ में उपस्थित रहेंगे।
सीएम के आगमन को लेकर चिलमिल पंचायतवासी जुटे हैं उनके जोरदार स्वागत करने की तैयारी में-
सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर चिलमिल पंचायत अंतर्गत सदर प्रखंड का कार्यालय के अंदर को रंग रोगन कर काफी चमका दिया गया है। दीवाल के बाहर में कई अच्छे-अच्छे स्लोगन को भी लिखा गया है, जो आम लोगों को आकर्षित कर रहा है। वहीं चिलमिल पंचायत के वार्ड 15 और 16 वार्ड के गांव की महिलाएं- पुरुष और बच्चे भी सीएम के स्वागत करने के लिए सभी पलक पावरे बिछाए हुए हैं। खुशियों से कंकौल गांव के लोग सूबे के मुखिया के आने की खुशी में झूम रहे हैं। सदर प्रखंड का कस्तूरबा विद्यालय और  कंकौल का उच्च माध्यमिक विद्यालय भी सज धज कर तैयार है।