बेगूसराय के 35 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुई मैट्रिक की परीक्षा

बेगूसराय। मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा प्रथम दिन बेगूसराय जिले के 35 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियो में शांतिपूर्ण ढ़ंग से परीक्षा संपन्न हो गयी। इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली है। मिली जानकारी के अनुसार प्रथम पाली की परीक्षा में 25,495 कुल परीक्षार्थियों की संख्या में से 25,157 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 338 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में भी 25,958 परीक्षार्थियों में से 25,644 उपस्थित हुए और 314 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोनों पालियो में गणित विषय की परीक्षा संपन्न हुई। किसी भी परीक्षा केंद्र से कदाचार के आरोप में एक भी परीक्षार्थी के निष्कासित होने की खबर नहीं मिली है। परीक्षा को लेकर पहले प्रात 8 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी पहुंच गए थे, जिन्हें प्रवेश करने के पूर्व सघन जांच करने के बाद परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति दी गई।