बेगूसराय में मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा के दौरान कार्यक्रम हुआ तय, सीएम सबसे पहले जांच करने पहुंचेंगे सदर प्रखंड के चिलमिल पंचायत अंतर्गत कंकौल कस्तूरबा बालिका विद्यालय *मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर 16 फरवरी को पटना से सीधे बेगूसराय पुलिस लाइन के मैदान में उतरेगा, जहां से सड़क मार्ग से सीधे सदर प्रखंड पहुंचेंगे*

बेगूसराय। समाधान यात्रा को लेकर 16 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेगूसराय सदर प्रखंड क्षेत्र के चिलमिल पंचायत पहुचेगें और वार्ड 16 स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय कंकौल में बालिकाओं से पहले मिलने मिलेगें. मिली जानकारी के अनुसार उनका हेलीकॉप्टर पटना से बेगूसराय पुलिस लाइन के मैदान में प्रातः 11 दिन में लगभग लैंड कर जायेगा. वहां से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सड़क मार्ग से सीधे मुख्यमंत्री डीआरसीसी सदर प्रखंड के गेट के पास उतरकर वहां से पांव पैदल पहले कस्तूरबा विद्यालय में बालिकाओं से मिलने के बाद अंदर के रास्ते से ही कंकौल उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश करेंगे, जहां सर्व शिक्षा के द्वारा विद्यालय परिसर में लगाए गए स्टॉल को देखते हुए विद्यालय के दक्षिण गेट से सीएम बाहर निकल जाएंगे। फिर सीएम चिलमिल पंचायत के कंकौल वार्ड 16 में पूरब के रास्ते से भ्रमण करेगें. जहाँ सड़क पर स्वागत में खड़े चिलमिल पंचायत के लोगों से मिलते हुए सीएम सदर ब्लॉक के दक्षिण के रास्ते से प्रखंड परिसर कार्यालय में प्रवेश करेगें. जहां ब्लॉक परिसर में पहले 20 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आईटी भवन का शिलान्यास करने के बाद जिले के विभिन्न योजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. प्रखंड परिसर में जीविका की दीदीयो द्वारा लगाए गए स्टॉल के अलावे कृषि विभाग, आईसीडीएस विभाग व अन्य विभागों के द्वारा लगाए गये 15 की संख्या में सभी स्टॉलों का भी निरीक्षण करेंगे. सदर ब्लॉक के सामने एस एच 55 रोड से पश्चिम बन रहे प्रेक्षागृह सज्ञ आर्ट गैलरी भवन का कार्य अधूरा रहने के कारण सीएम उसका उद्घाटन नहीं करेंगे. क्योंकि अभी भी उस भवन के निर्माण में लगभग 2 महीने का समय लग सकता है. सदर ब्लॉक परिसर में लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण करने के बाद सीएम नीतीश कुमार मीडिया से बात करने के बाद सीधे सड़क मार्ग से कलेक्ट्रेट भवन स्थित कारगिल विजय सभागार भवन में समीक्षात्मक बैठक करने के लिए निकल जाएंगे. वहां से समीक्षात्मक बैठक समाप्त होने के बाद सीएम दोपहर लगभग 1:15 बजे तक पुलिस लाइन हेलीपैड स्थल पर पहुंचकर हेलीकॉप्टर से फिर पटना के लिए रवाना हो जाएंगे. सीएम के समाधान यात्रा को लेकर उनके साथ में बिहार के मुख्य सचिव अमीर सुबहानी, डीजीपी आर एस भट्टी भी साथ में मौजूद रहेगें. उनके अलावा दो से तीन मंत्री के भी साथ में आने की खबर मिली है. सीएम के समाधान यात्रा कार्यक्रम को लेकर सीएम सबा दो घंटे ही लगभग बेगूसराय रुकेंगे. उसके बाद उसी दिन पटना में भी सीएम का समाधान यात्रा को लेकर अधिकारियों के साथ  समीक्षात्मक बैठक करेंगे. इसी दिन सीएम का समाधान यात्रा का कार्यक्रम संपन्न हो जाएगा. सीएम के समाधान यात्रा कार्यक्रम को लेकर सदर प्रखंड कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट भवन तक जिला प्रशासन के द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती सडक पर रहेगी, जहां पर परिंदे भी सड़क को पार नहीं कर पाएंगे. सदर ब्लॉक और कलेक्ट्रेट भवन को सीएम के समाधान यात्रा कार्यक्रम को लेकर दुल्हन की तरह रंग रोगन के साथ सजाया जा रहा है. जिला प्रशासन के द्वारा प्रस्तावित सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारी अब अंतिम चरण में है.