खोदावंदपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री व समाजवादी नेता शरद यादव के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, कार्यक्रम समापन के उपरांत राजद नेता ने दर्जनों जरुरतमंदों के बीच बांटे कंबल

खोदावंदपुर/बेगूसराय। गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व समाजवादी नेता स्वर्गीय शरद यादव के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. विक्रमपुर पंचायत के लहरपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद पंचायत अध्यक्ष तुलसी पासवान ने किया. जबकि मंच संचालन पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला प्रधान महासचिव साहेब पासवान ने की. इस मौके पर वक्ताओं ने समाजवादी नेता स्वर्गीय शरद यादव के द्वारा किए गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राजद प्रधान महासचिव रामसखा महतो ने कहा शरद यादव के मृत्यु से देश ने एक महान समाजवादी नेता को खो दिया, जिसे पूर्ति होना युगों- युगों तक संभव नहीं है. उन्होंने कहा वे मृदुभाषी व मिलनसार नेता थे. ताउम्र गरीब, दलित, वंचित वर्गों एवं किसानों के हक हुकूक की लड़ाई लड़ते लड़ते अंतिम सांस ले लिये. वे डॉ राम मनोहर लोहिया के विचारों से बेहद प्रभावित थे.कार्यक्रम समापन के उपरांत राजद नेता रामसखा महतो ने भीषण ठंड, कनकनी व शीतलहर को देखते हुए दर्जनों जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर पूर्व मुखिया रामलखन यादव, महिला नेत्री किरण देवी, राजद नेता अरविंद कुमार सिंह, ब्रह्मदेव यादव, दीपक साह, अमरेश सोनी, युवा राजद नेता सत्यम सम्राट यादव, सचितानंद ठाकुर, अनिल पासवान, मो इरशाद, डॉ दिनेश राम, शंभू वर्मा, शिव देव यादव, अमरजीत पासवान, मुन्ना यादव, सूर्य देव यादव, श्याम पासवान, मो रहीम समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.