खोदावंदपुर/बेगूसराय। बेगूसराय जिले में चल रहे अवैध नर्सिंग होम के संचालन पर रोक लगाने की मांग जिलाधिकारी से की है. इसकी लिखित शिकायत जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस कुमार ने गुरुवार को डीएम रोशन कुशवाहा से की है. उन्होंने डीएम को दिए आवेदन में बताया है कि बेगूसराय जिले में फर्जी नर्सिंग होम क्लीनिक अवैध तरीके से संचालित की जा रही है, जिसमें ना कोई डिग्री धारी चिकित्सक होते हैं और ना ही सरकार के द्वारा दिए गए मानक को ही पूरा किया जाता है. इतना ही नहीं अवैध नर्सिंग होम में सभी प्रकार की सर्जरी भी करवाए जाते हैं. उन्होंने कहा की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से बिचौलियों के माध्यम से सुदूर देहात की भोली भाली रोगी को बहला-फुसलाकर कमीशन के चक्कर में उसे वहां ऑपरेशन करवा दिया जाता है, जिससे आये दिन अवैध नर्सिंग होम में छोटी बड़ी घटनाएं होती रहती है. घटना के बाद सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय पदाधिकारियों के सहयोग से मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है. जिससे फर्जी नर्सिंग होम संचालकों का मनोबल भी घटने के बजाय बढ़ ही जाता है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ कुमार ने डीएम से एक विशेष जांच टीम गठित कर जिला मुख्यालय के अलावे विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में चल रहे अवैध नर्सिंग क्लिनिक के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई किये जाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि डीएम ने भी उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए अवैध नर्सिंग होम के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की बात कही है.