बेगूसराय: स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड में संलिप्त एक अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अन्य का तालाश जारी।

बेगूसराय। बीते दिन सोमवार की शाम में दिनदहाड़े मुंगेरीगंज सोनार पट्टी मुहल्ला में एक स्वर्ण व्यवसाई रेड्डी हत्याकांड में संलिप्त एक अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है। गिरफ्तार किए गए अपराधी नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला मोहल्ला निवासी कमलेश पासवान उर्फ कमलदेव पासवान का पुत्र कंचन पासवान उर्फ सौरभ है। इसकी जानकारी हेडक्वार्टर डीएसपी निशीत प्रिया ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता में बताया। उन्होंने कहा स्वर्ण व्यवसाय रवि रोशन उर्फ रेड्डी का मर्डर होने के 15 मिनट बाद सदर डीएसपी अमित कुमार और नगर थानाध्यक्ष रामनिवास अपने सशस्त्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वहां से 15 स्थानों का सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस घटना में शामिल एक अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा गया है। हेड क्वार्टर डीएसपी ने निशीत प्रिया ने बताया कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में जल्द होंगे। उन्होंने कहा कि घटना का कारण पूर्व में हुई मारपीट को लेकर विवाद है, जिसमें घटना के बाद थाना में कांड दर्ज कराया गया था। घटना में संलिप्त अपराधियों के द्वारा केस उठाने का दबाव बराबर बनाया जा रहा था। इसी को लेकर अपराधियों ने रेड्डू की गोली मारकर हत्याकर दी। प्रेसवार्ता में सदर डीएसपी अमित कुमार, टाउन थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।