खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर व्यापार मंडल चुनाव संपन्न कराने की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.आज 18 जनवरी को इसका चुनाव करवाया जायेगा.खोदावंदपुर व्यापार मंडल भवन बाड़ा परिसर में मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव संपन्न करवाने की कवायद शुरू हो गयी है.इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कुल तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हैं, जिनमें निवर्तमान व्यापार मंडल अध्यक्ष अवनीश कुमार वर्मा व उनकी पत्नी विनीता कुमारी एवं दौलतपुर पैक्स अध्यक्ष भारत भूषण शामिल हैं. इस चुनाव में कुल 544 वोटर हैं, जिनमें से लगभग 60 वोटरों की मृत्यु हो चुकी है. बताते चलें कि खोदावंदपुर व्यापार मंडल की कार्यकारिणी समिति सदस्य पद के रिक्त पदों के अनुरूप ही प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जाने से समिति सदस्य पदों के उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है. चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राघवेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को मतदान खत्म होने के साथ ही मतगणना करवायी जायेगी और चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिया जायेगा.