खोदावंदपुर/बेगूसराय। विगत सात जनवरी से चल रहे जाति आधारित गणना कार्य के लिए सोमवार को प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों के बीच किट का वितरण किया गया. साथ ही प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन के सभागार में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया गया. इस मौके पर सभी प्रगणकों के बीच बैग, फोल्डर, राइटिंग बोर्ड, बॉल पेन, पेंसिल, इरेजर, शॉर्पनर, लाल स्याही मार्कर पेन, इंक पैड, बैग क्लिप बॉक्स, प्रगणक नक्शा, परिचय पत्र, वस्तु सूची एवं मकान सूची समेत अन्य सामग्री का वितरण किया गया. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ राघवेंद्र कुमार ने बताया कि जातिय गणना कार्य में खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में कुल 220 प्रगणकों एवं 37 पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है, जिनके द्वारा गत सात जनवरी से ही घर- घर जाकर भवन गणना तथा उनका नंबरिंग करने का कार्य किया जा रहा है.जो आगामी 21 जनवरी तक चलेगा.