खोदावंदपुर/बेगूसराय। सागी पंचायत के इस्मैला मैदान में तेतराही एवं इस्मैला टीम के द्वारा फाइनल मैच का आयोजन किया गया.आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन पंचायत के मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम, पूर्व पंचायत समिति सदस्य दीप नारायण रजक एवं व्यवस्थापक अशोक चौधरी ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. इस मौके पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तेतराही की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 83 रन का स्कोर बनाया. जिसमें इसी टीम के खिलाड़ी मेराज 16, केडी 15 एवं राजा ने 13 रन बनायें. जवाबी पारी खेलते हुए इस्मैला की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 72 रन ही बना सकें. इस्मैला टीम की ओर से सर्वाधिक 17 रनों की पारी नासिर ने खेली. वहीं धीरज 15 तथा नाज ने 12 रनों की पारी खेली. इसकी जानकारी देते हुए निर्णायक की भूमिका निभा रहे मंगल एवं मोहम्मद सदाब तथा स्कोरर बमबम कुमार ने बताया कि तेतराही की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी देखने को मिला. तेतराही की टीम ने शुरुआती ओवर में ही इसमैला टीम की कमर तोड़ कर रख दी. पहले ओवर में संजय ने दो विकेट लिये, जिससे इसमैला की टीम कभी उबर नहीं पायी और लंबी साझेदारी नहीं हो सकी.फलतः 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं कॉमेंटेटर की भूमिका मोहम्मद आदिल सईद तथा दीप नारायण रजक ने निभाई. फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच तेतराही के संजय कुमार को दिया गया तथा मैन ऑफ द सीरीज के तेतराही के ही मोहम्मद मेराज को दिया गया. मौके पर संतोष चौधरी, विवेक कुमार, विशाल कुमार, राजा कुमार, अंशु कुमार, करण कुमार सहित दर्जनों खिलाड़ी मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर आगत अतिथियों के द्वारा विजेता एवं उपविजेता को शिल्ड समेत अन्य सामग्री देकर उन्हें पुरस्कृत किया गया.