खोदावंदपुर/बेगूसराय। आगामी 18 जनवरी को होने वाले खोदावंदपुर व्यापार मंडल चुनाव में नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि सोमवार को कार्यकारिणी समिति सदस्य पद के तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया. इनमें सामान्य वर्ग से सरिता कुमारी, मीरा कुमारी एवं अति पिछड़ा वर्ग से भरत दास शामिल हैं.इसकी जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राघवेंद्र कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि खोदावन्दपुर व्यापार मंडल चुनाव में अध्यक्ष पद से कुल 3 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हैं, जिनमें निवर्तमान अध्यक्ष अवनीश कुमार वर्मा, दौलतपुर पैक्स अध्यक्ष भारत भूषण उर्फ दीपक एवं विनीता कुमारी शामिल हैं. इसके अलावे कार्यकारिणी समिति सदस्य पद से रिक्त पदों के अनुरूप ही प्रत्याशी अब चुनावी मैदान में रह गये हैं. जिनमें प्रथम पक्ष पैक्स कोटि से सागी पैक्स अध्यक्ष संजीव प्रसाद पासवान, बरियारपुर पश्चिमी पैक्स अध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता, फफौत पैक्स अध्यक्ष राम कुमार महतो, मेघौल पैक्स अध्यक्ष कृष्ण नारायण सिंह, बरियारपुर पूर्वी पैक्स अध्यक्ष मीरा देवी एवं बाड़ा पैक्स अध्यक्ष पूनम देवी तथा द्वितीय पक्ष किसान वर्ग अनुसूचित जाति से रंजीत पासवान, पिछड़ा वर्ग से अशोक महतो, अति पिछड़ा वर्ग से आशा गुप्ता, सामान्य वर्ग से संतोष कुमार, अजयनंद शर्मा एवं संगीता कुमारी शामिल हैं. इन प्रत्याशियों का निर्विरोध जीतना तय माना जा रहा है. इन प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचन की विधिवत घोषणा आगामी 18 जनवरी को मतगणना के दिन निर्वाची पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा.